अलीगंज. अलीगंज बाजार स्थित एक निजी भवन में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रवेक्षक भुनेश्वर शोभा राम बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को दिशा और दशा देने का काम किया है. आजादी दिलाकर देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाने की नींव कांग्रेस ने रखी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे क्षेत्र में युवाओं के नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है और आने वाले चुनाव में यह सीट पार्टी को मिलेगी. प्रवेक्षक ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर रिपोर्ट दी जायेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से संगठन को मजबूत करने और पार्टी द्वारा चयनित प्रत्याशी का मजबूती से समर्थन करने का आह्वान किया. बैठक में सिकंदरा एलडीएम सह लखीसराय एससी-एसटी जिला अध्यक्ष राजकुमार पासवान, राजेश पासवान, मंटू सिंह, सुनील शर्मा, मनोज राम, मो. बलाल, मो. साबिर, उमेश पासवान, अनिल सिंह, अशोक पांडेय, सुनील कुमार, मुकेश चौधरी, विकास ठाकुर, मनोज यादव, रामबालक यादव, उमेश यादव, विनोद कुमार समेत कई कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है