सिकंदरा. श्रीआत्मवल्लभ जनकल्याण ट्रस्ट के मंत्री एवं लछुआड़ स्थित भगवान महावीर हॉस्पिटल के ट्रस्टी महेंद्र जी डागा को समाजसेवा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए बिहार इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (वीटो) की ओर से बिहार अस्मिता सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री स्व. रामविलास पासवान की जयंती पर आयोजित समारोह में दिया गया, जिसे प्रतिवर्ष बिहार अस्मिता दिवस के रूप में मनाया जाता है. शुक्रवार को पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल महामहिम आरिफ मो खान, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एवं बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह के द्वारा महेंद्र जी डागा को यह सम्मान प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है