लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत हरला पंचायत के पनोट गांव में एक आठ वर्षीय बालक की मौत कुएं में डूबने से हो गयी. घटना बीते शनिवार की है. मृतक सुरेंद्र यादव का पुत्र अंकुश कुमार बताया जाता है. घटना के बारे में जानकारी मिली है कि अंकुश घर के बगल में बने कुएं पर हाथ पैर धोने को लेकर गया था. इसी दौरान पैर फिसल जाने की वजह से कुएं में जा गिरा. परिजनों ने उस बालक को कुएं से निकाल कर इलाज हेतु जिनहारा स्थित एक निजी क्लिनिक में ले गया. स्थित गंभीर देखते हुए उसे जमुई ले जाने को कहा गया. जमुई ले जाने के दौरान उसकी मौत रास्ते में ही हो गई. सूचना मिलते ही थाना की पुलिस जमुई पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है