झाझा. झाझा -जसीडीह मुख्य रेलवे खंड के रजला हॉल्ट के समीप हरना गांव के आसपास डाउन रेलवे लाइन के किनारे लोकल पुलिस ने एक 55 वर्षीय पुरुष का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव उक्त स्थल पर पड़ा हुआ है. तभी पुलिस पदाधिकारी गोविंद कुमार दास को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा.शव के शरीर की छानबीन की गयी तो उनके पास से किसी तरह का कोई कागजात या पहचान पत्र नहीं मिल पाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के गांव से शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया. लेकिन नहीं हो पाई है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है