28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं की गयी तो आंदोलन

प्रखंड स्थित बरमसिया पुल पर आवागमन बंद होने से प्रभावित ग्रामीणों ने रविवार को पुल के समीप स्थित गणेशी मंदिर परिसर में बसपा नेता राजू यादव की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक की.

झाझा . प्रखंड स्थित बरमसिया पुल पर आवागमन बंद होने से प्रभावित ग्रामीणों ने रविवार को पुल के समीप स्थित गणेशी मंदिर परिसर में बसपा नेता राजू यादव की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक की. बैठक में जल्द-से-जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करवाने की मांग की गयी. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस पुल से होकर दर्जनों गांव के लोगों की आवाजाही निर्भर है. पुल बंद होने से आमजन, मजदूर, रिक्शा-ठेला चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम गुप्ता ने कहा कि पुल से आवागमन बंद होने से झाझा बाजार की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. वहीं कांग्रेस नेता निमाइचंद्र मुखर्जी, समाजसेवी गौरव राठौर ने कहा कि पुल बंद होने से आम मजदूरों और छोटे कारोबारियों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. लोगों ने जिला प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जतायी और कहा कि सोनो में पुल टूटने पर तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की गयी, लेकिन यहां अनदेखी की जा रही है. बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी, तो जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन शुरू किया जायेगा. बैठक में मदन यादव, बनारसी पासवान, सन्नी कुमार, पंकज कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel