झाझा. रजला हॉल्ट के पास हरना गांव पोल संख्या अप 363/19,डाउन 363/20 के समीप ग्रामीणों ने अंडरपास या ओवर ब्रिज को लेकर आसनसोल रेल मंडल को आवेदन दिया है.तथा रविवार को प्रदर्शन किया. दिये आवेदन में ग्रामीण विनोद यादव, हरिश्चंद्र यादव, राजेंद्र यादव, मनोज यादव ,राजू कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन के दोनों तरफ दर्जनों गांव हैं. जिन्हें प्रत्येक दिन रेलवे लाइन पास कर अपना काम करना होता है. इस दौरान कई तरह की घटनाएं हो जाती है. ग्रामीणों के पास आने-जाने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इस जगह पर यदि अंडरपास या ओवर ब्रिज की व्यवस्था हो जाए तो ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी .डीआरएम आसनसोल को लिखे पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों को खासकर बरसात के दिनों मे अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने आसनसोल मंडल प्रबंधक से मांग करते हुए कहा कि जल्द ही इस पर संज्ञान लेकर काम किया जाये, मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है