28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उलाय नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र के सोहजाना और जिला मुख्यालय जमुई को जोड़ने वाली उलाय नदी पर ढेंकडीह घाट के पास पुल निर्माण की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के सोहजाना और जिला मुख्यालय जमुई को जोड़ने वाली उलाय नदी पर ढेंकडीह घाट के पास पुल निर्माण की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने कहा कि बरसात के इस मौसम में हमें जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है, इससे काफी परेशानी होती है. आक्रोशित लोगों में प्रकाश रंजन उर्फ पिंटू झा, विजय यादव, लखन झा, लक्ष्मीकांत झा समेत अन्य लोगों ने बताया कि पुल नहीं होने से इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खासकर बरसात के समय बीमार मरीज, गर्भवती महिलाओं और स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर ही आवागमन करना पड़ता है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान यहां पुल निर्माण की चर्चा जरूर शुरू हुई थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आज तक ठोस पहल नहीं की गयी. नतीजतन बारिश के मौसम में ढेंकडीह और सोहजाना के ग्रामीणों का संपर्क मुख्यालय और निकटवर्ती बाजार गिद्धौर से कट जाता है. साथ ही बताया कि इस रास्ते से प्रखंड मुख्यालय की दूरी मात्र तीन किलोमीटर है, जबकि पुल नहीं होने के कारण लोगों को आठ किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी पड़ती है. इससे समय, धन और श्रम तीनों की बर्बादी हो रही है. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही उलाय नदी पर पुल निर्माण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आगामी चुनाव में जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel