24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संसाधनों की कमी के बावजूद उपज के लिए प्रामाणिक बीज व उर्वरक जरूरी

दुकान नहीं बल्कि सेवा केंद्र है. नजदीकी क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

– लोहा गांव में शांतनु खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन सोनो. प्रखंड के लोहा गांव में शुक्रवार को शांतनु खाद बीज भंडार का उद्घाटन बड़े ही धूम धाम से किया गया. उपस्थित मुख्य अतिथि जिला पार्षद सह जन सुराज के जिला संयोजक धर्मदेव यादव, इफको के एरिया मैनेजर विनय कर्ण, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार, जन सुराज के जमुई जिलाध्यक्ष ई उत्तम कुमार व महासचिव सत्येंद्र कुशवाहा संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किए. धर्मदेव यादव ने कहा कि वस्तुतः यह दुकान नहीं बल्कि सेवा केंद्र है. नजदीकी क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. यहां संसाधनों की कमी के बावजूद सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे ये प्रामाणिक बीज व खाद ही है जिससे उपज में वृद्धि होती है. ये किसान देश की जान है. इफको के मैनेजर विनय कर्ण ने कहा कि इस कृषि केंद्र में गुणवत्ता पूर्ण उर्वर उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे. उन्होंने किसानों को नैनो डीएपी लिक्विड के बारे में बताया जो बिना मिट्टी को नुकसान किए उपज को बढ़ाता है क्योंकि पौधों पर इसका छिड़काव करना होता है. बीएओ ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखकर दूरस्थ क्षेत्र में भी अब उर्वर व बीज की उपलब्धता कराई जा रही है ताकि किसानों का समय बचे और आसानी से उपलब्ध हो सके. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह लोहा मुखिया जमादार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह प्रतिष्ठान सरकार के सभी मापदंडों पर खरा उतरते हुए किसानों को सही उर्वरक व बीज सही मूल्य पर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध होगा. मौके पर कई गणमान्य व बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel