गिद्धौर. सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के द्वारा गिद्धौर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय कुमार सिन्हा को प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की. नव मनोनीत प्रदेश महासचिव धनंजय सिन्हा ने कहा कि जिम्मेवारी का इमानदारी से निर्वहन करते हुए पार्टी की मजबूती को लेकर हर संभव प्रयास करूंगा. उन्होंने बताया कि सोशलिस्ट पार्टी इंडिया बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. प्रदेश कमेटी में नव गठित टीम में ओम प्रकाश पोद्दार को सह प्रदेश महासचिव, दुखी लाल यादव, भिखारी पासवान को उपाध्यक्ष, बिंदु कुमारी व बालेश्वर यादव को सचिव, नशूर अजमल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. शशिकांत प्रसाद को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. आलोक कुमार और अमिताभ कृष्ण को संयुक्त रूप से प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है. विभिन्न संगठनों के समन्वयक के रूप में आशीष रंजन को सोशलिस्ट किसान सभा, राजीव कुमार को सोशलिस्ट युवा जन सभा एवं इंद्रजीत को सोशलिस्ट स्टूडेंट्स यूनियन का समन्वयक मनोनीत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है