जमुई. बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल मंगलवार को जमुई के गिद्धौर पहुंचे जहां अन्याय के विरुद्ध सदैव आवाज उठाने वाले भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके सिद्धांतों, विचारों, लोकहित में किए कार्यों और समाज के प्रति उनके निःस्वार्थ समर्पण का भी स्मरण किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि बिहार की राजनीति में दादा के नाम से मशहूर रहे दिग्विजय सिंह की मिठी बोली कार्यकर्ताओं को आकर्षित करती थी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कभी कठोर शब्द नहीं बोले. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिग्विजय सिंह का समाज के प्रति निःस्वार्थ समर्पण और उनके विचारों से आज हम सभी को सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि निशानेबाजी के शौकीन दिग्विजय सिंह राजनीति में भी अपने सटीक फैसलों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने खुद को जनता का नेता साबित किया था. उन्होंने कभी अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया. अपने राजनीतिक जीवन में दिग्विजय सिंह ने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और सदैव स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि समाज के प्रति उनका निःस्वार्थ समर्पण के कारण आज भी वे अपने चाहने वालों के दिल में जिंदा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है