झाझा. ई-रिक्शा चालक संघ के सदस्यों ने शनिवार को संघ अध्यक्ष व बसपा नेता राजू यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक में श्री यादव ने कहा कि मजदूर संघ, रिक्शा चालक संघ आदि को किसी तरह की कोई सुविधा मिल नहीं रही है. इस कारण इन लोगों के साथ कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसलिए आगामी रविवार को रेलवे इंडियन इंस्टिट्यूट में सुबह 10:00 बजे बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक सदस्यों की बैठक होगी. श्री यादव ने बताया कि वर्षों से यहां पर लोग रिक्शा चला रहे हैं, लेकिन उन्हें सुविधा कुछ भी नहीं मिल रही है. जबकि सरकार द्वारा ऐसे लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा संगठन की मजबूती अपने हक की मांग समेत कई चीजों को लेकर रविवार को बैठक की जायेगी. फिलहाल हमलोग आपस में बैठक कर एक रूपरेखा तैयार की गई है, ताकि रविवार की बैठक में जोरदार तरीके से हर एक मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जा सके. साथ ही उन्होंने ऐसे सभी चालकों से अपील करते हुए कहा कि होने वाले बैठक में जरूर भाग लें और अपनी-अपनी बातें रखें, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है