24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैश्य कल्याण महासभा की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर हुआ विचार विमर्श

मुख्यालय स्थित एकलव्य महाविद्यालय परिसर में रविवार को वैश्य कल्याण महासभा की एक बैठक जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मनोहर प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई.

जमुई. मुख्यालय स्थित एकलव्य महाविद्यालय परिसर में रविवार को वैश्य कल्याण महासभा की एक बैठक जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मनोहर प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को पंचायत और वार्ड स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया गया. इसमें तय हुआ कि समाज को संगठित कर एकजुटता का परिचय देना होगा. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 अगस्त को गांधी पार्क में विशाल वैश्य सम्मेलन होगा. मुख्य अतिथि भाजपा नेता और समाजसेवी प्रकाश कुमार भगत रहेंगे. सम्मेलन में समाज की एकता, संगठन और राजनीतिक भागीदारी पर चर्चा होगी. बैठक में प्रकाश भगत ने कहा कि वैश्य समाज की तीन प्रमुख मांगें हैं, पहली राजनीतिक दलों से चुनावी टिकट में भागीदारी, दूसरी सरकारी और प्रशासनिक कार्यों में उचित प्रतिनिधित्व तथा तीसर वैश्य समाज की उपजातियों को आर्थिक और सामाजिक आधार पर ””””8 बी”””” श्रेणी में शामिल किया जाये. मनोहर गुप्ता ने कहा कि समाज अब अपने अधिकारों को लेकर सजग और संगठित हो चुका है. आगामी सम्मेलन में इसकी झलक पूरे जिले को दिखेगी. सम्मेलन की तैयारी के लिए एक समिति बनाई जाएगी, जो आयोजन की रूपरेखा तय करेगी. बैठक में विजय कुमार सर्राफ़, मदन साव, डीडी वर्मा, कार्तिक वर्मा, संजय कुमार, हिमांशु, श्रीकांत केशरी, राजेश भारती, संजय सौरभ, अनिल साह, मनोज बोहरा, दामोदर वर्णवाल, पवन साव, विकास साव, भगवान प्रसाद, गौतम गुप्ता, गनोब मोदी, अमरजीत भगत, मुकुंद साव, अनुकुल वर्णवाल, रोहित कुमार सहित समाज के दर्जनों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel