24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर की गयी चर्चा

आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला को लेकर रविवार को गिद्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर में मंदिर न्यास समिति की बैठक आयोजित की गयी.

खैरा. आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला को लेकर रविवार को गिद्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर में मंदिर न्यास समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार ने की. बैठक में सावन माह के दौरान होने वाले विशेष पूजन कार्यक्रमों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. एसडीओ ने मंदिर परिसर की समुचित सजावट कराने तथा तमाम तैयारियों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. सोमवार को होने वाली विशेष पूजा और महा आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था किए जाने की बात कही गई. साथ ही स्थानीय पुलिस बल की तैनाती और वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. एसडीओ ने कहा कि मेला के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पूजा समिति को आवश्यक व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दुकानदारों को पंक्तिबद्ध तरीके से दुकान लगाने और रास्ते किनारे अतिक्रमण से बचने का निर्देश दिया गया है. बैठक के बाद एसडीओ सौरव कुमार ने मंदिर परिसर में नव निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन भी किया. इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव बीरो यादव, रमेश श्रीवास्तव, गिरधारी यादव, पंकज पांडेय, छोटन पांडेय सहित कई सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel