झाझा. नगर परिषद की बैठक शनिवार को नप कार्यालय सभागार में मुख्य पार्षद संजय यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नप क्षेत्र की विकास पर गहन चर्चा हुई. बैठक में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की गयी. साफ-सफाई से लेकर शहर की सौंदर्यीकरण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नेहा छवि समेत अन्य अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए डीएम को लिखित सूचना देने की बात हुई. वार्ड पार्षदों ने डीलर पर आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्र के डीलर को राशन मिल जाता है, लेकिन शहर के डीलर को राशन नहीं मिलता है. डीलर पर लोगों ने अवैध वसूली का आरोप भी लगाया. सामाजिक सुरक्षा का अध्यक्ष वार्ड पार्षद होता है, लेकिन अंकेक्षण में पार्षदों की भूमिका को नजरअंदाज कर दिया जाता है. इसके अलावे सीसीटीवी कैमरा, नगर क्षेत्र में लाइट, नालियों की साफ-सफाई सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. नप अध्यक्ष श्री यादव ने प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नेहा छवि के कार्यशैली पर वार्ड पार्षदों द्वारा उठाये गए सवाल पर कहा कि इनकी शिकायत हमलोग एसडीओ और डीएम को पत्र लिखकर पूरी जानकारी देंगे. नगर क्षेत्र के विकास पर उन्होंने बताया कि सरकार का आदेश लाइट लगाने का हुआ है. नगर क्षेत्र में सीसीटीवी लगने की बात पर कहा कि एसपी द्वारा अभी तक हमलोगों से किस-किस क्षेत्र में सीसीटीवी लगना है, उसका डिमांड नहीं किया गया है. शहर के बिजली पोल को दुरुस्त करने के लिए विद्युत विभाग को भी आदेश देने की बात उन्होंने बताया. अध्यक्ष ने बताया कि गली-नली का टेंडर 7 करोड़ का हुआ है. इसके अलावे चरघरा से सोहजाना, बैजलपूरा में भी नाला निर्माण की अनुमति प्रदान की गयी है. नगर क्षेत्र के बड़े नाला की साफ-सफाई भी करवायी जा रही है, ताकि बारिश में नगर क्षेत्र के किसी भी वार्ड में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो. बैठक में नप उपाध्यक्ष विपीन कुमार, ईओ डॉ जनार्दन वर्मा, वार्ड पार्षद डोली देवी, रंजन अकेला, विकास शर्मा, अजय पासवान, विपुल झा,बिट्टू राम, मीरा सिन्हा, आकांशा कुमारी, दिनेश कुमार, सुनील यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है