24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बारात में अश्लील गाने का किया डिमांड, DJ ने किया इनकार तो दबंगों ने सरेराह मार दी गोली

Bihar: जमुई के दीननगर गांव में बारात के दौरान डीजे पर अश्लील गाना बजाने से इनकार करना एक युवक को भारी पड़ गया. दबंगों ने डीजे ऑपरेटर को पीटने के बाद गोली मार दी. घायल की हालत गंभीर है, उसका इलाज नवादा में चल रहा है.

Bihar: बिहार के जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत दीननगर गांव में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब डीजे पर अश्लील गाना बजाने से इनकार करना एक युवक को भारी पड़ गया. दबंगों ने डीजे ऑपरेटर को पहले पीटा, फिर गोली मार दी. घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बारात में मांगा अश्लील गाना, मना करने पर भड़के दबंग

घटना शनिवार रात की है। गांव में मंगलू खान के बेटे की बारात निकली थी. उसी दौरान डीजे ऑपरेटर गोलू कुमार, जो धनामा गांव का रहने वाला है, संगीत चला रहा था. तभी गांव के ही मालो खान, मुनू खान और उनके साथियों ने उससे अश्लील गाना बजाने की ज़िद की. गोलू ने बताया कि बारात पक्ष ने साफ मना किया है कि कोई भी अश्लील गीत न चले. इस जवाब पर दबंग युवक बिफर पड़े और पहले उसे लोगों के बीच से खींचकर पीटा, फिर पास से गोली चला दी.

तीन अस्पतालों में चला इलाज, हालत गंभीर

गोली लगते ही बारात में भगदड़ मच गई. परिजनों ने घायल गोलू को पहले अलीगंज PHC पहुंचाया, जहां से उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां स्थिति बिगड़ती देख परिजन युवक को नवादा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज चल रहा है. गोली युवक के बाएं हाथ के नीचे लगी और शरीर में फंसी हुई है.

Also Read: ‘सरकार बनी तो मैं बनूंगा डिप्टी सीएम…’, VIP चीफ मुकेश सहनी ने आरक्षण को लेकर कर दिया बड़ा दावा

पुलिस कर रही जांच, अब तक आवेदन नहीं

चंद्रदीप थाना प्रभारी राजेंद्र साह ने बताया कि घटना की सूचना मिल चुकी है और पुलिस जांच में जुटी है. हालांकि अब तक पीड़ित पक्ष से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. शादी समारोह मंगलू खान के बेटे और महबूब खान की बेटी के बीच हो रहा था. डीजे सेट धनामा निवासी नीतीश कुमार का बताया गया है, जिसे घायल युवक गोलू ऑपरेट कर रहा था.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel