गिद्धौर. मुहर्रम पर्व को लेकर शनिवार को थाना में प्रशासन द्वारा डीजे संचालकों के साथ एक बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, सीओ आरती भूषण, बीडीओ ई सुनील कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी स्थिति में डीजे नहीं बजाया जायेगा. अगर किसी के द्वारा आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उपस्थित डीजे संचालक सरफराज खान, राज यादव, विकास, राजा, अभय, उत्तम समेत कई अन्य संचालकों ने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासनिक निर्देशों का पालन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है