26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद पर्व को लेकर डीएम-एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च

जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने संयुक्त रूप से जमुई नगर परिषद क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

जमुई . बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रहा है। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने संयुक्त रूप से जमुई नगर परिषद क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आमजन को भरोसा दिलाया कि बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान डीएम ने दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए जिले के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06345-222002 / 224799 पर तुरंत सूचना दें. अफवाहों से बचने और किसी भी सूचना की पुष्टि किए बिना उसे साझा नहीं करने की अपील की. डीएम ने कहा कि शांति और भाईचारा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और इसे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी. फ्लैग मार्च के बाद दोनों वरीय अधिकारियों ने नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति की संभावना को पहले ही समाप्त किया जा सके. जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की कि बकरीद के इस पावन पर्व को प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के साथ मिल-जुलकर मनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel