22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम के संभावित दौरे को लेकर डीएम-एसपी ने नयागांव समाधि स्थल का किया निरीक्षण

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है

गिद्धौर. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. इसे लेकर प्रखंड की कुंधुर पंचायत स्थित नयागांव जहां समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की समाधि है, पर 24 जून को भव्य समारोह आयोजित होगा. आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर जिलाधिकारी श्रीनवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल सहित कई वरीय पदाधिकारियों ने गुरुवार को स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपैड निर्माण, ट्रैफिक नियंत्रण, पेयजल, बिजली, शौचालय एवं पार्किंग जैसी सुविधाओं की समीक्षा की तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री व अन्य दिग्गज नेताओं के भी आने की संभावना

दिवंगत नेता दिग्विजय सिंह की पुत्री सह जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया कि इस आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेता, मंत्री, सांसद, समाजसेवी एवं प्रबुद्धजनों के शामिल होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी को कोई परेशानी ना हो इस को लेकर मैं स्वयं देखभाल कर रही हूं. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की.

एनएच पर गड्ढे भरने व मिंटो टॉवर जाम निवारण को लेकर दिए निर्देश

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी श्रीनवीन ने गिद्धौर के लार्ड मिंटो टॉवर पर लगने वाले जाम और एनएच-333 पर गड्ढों को भरवाने का निर्देश दिया. साथ ही भारी वाहनों के परिचालन पर 23 जून शाम से अस्थायी रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सीएम काफिले की आवाजाही में कोई बाधा न हो.

समाधि स्थल पर होंगी धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियां

श्रद्धांजलि सभा, शांति पाठ, भजन-कीर्तन समेत कई कार्यक्रम समाधि स्थल पर आयोजित होंगे. जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने जिले भर के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों व आम जन से अपील की कि वे नयागांव पहुंच कर दादा दिग्विजय सिंह को श्रद्धांजलि दें और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लें.

अधिकारियों की मौजूदगी में हुई तैयारियों की समीक्षा

निरीक्षण टीम में अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शातिश सुमन, बीडीओ सुनील कुमार, सीओ आरती भूषण, सीडीपीओ कुमारी बिंदु, मनरेगा पदाधिकारी राम कुमार सिंह, थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल थे. डीएम व एसपी ने सभी को आयोजन की गरिमा के अनुसार विधि-व्यवस्था व जनसुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel