23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ कंचन गुप्ता बनी केकेएम कॉलेज की प्राचार्य, दिया योगदान

कुमार कालिका मेमोरियल (केकेएम) कॉलेज के नये प्राचार्य के रूप में प्रो डॉ कंचन गुप्ता ने अपना योगदान दिया.

जमुई. कुमार कालिका मेमोरियल (केकेएम) कॉलेज के नये प्राचार्य के रूप में प्रो डॉ कंचन गुप्ता ने अपना योगदान दिया. शनिवार को प्रो डॉ कंचन गुप्ता केकेएम कॉलेज पहुंची, जहां उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया. केकेएम कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग के वरीय शिक्षक डॉ मनोज कुमार ने डॉ कंचन गुप्ता को उनका प्रभार सौंपा. इस दौरान नव प्रतिस्थापित प्राचार्य डॉ कंचन गुप्ता ने कहा कि मुझे बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग तथा मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका मैं पूरे निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगी. मौके पर महाविद्यालय के प्रो नाहिद बदर, प्रो देवेंद्र कुमार गोयल, डॉ गौरी शंकर पासवान, डॉ आमोद प्रबोधी, डॉ रणविजय सिंह, डॉ अनिंदो सुंदर पॉले, डॉ श्वेता सिंह, डॉ रश्मि, डॉ विनीता मंडल, डॉ सत्यार्थ प्रकाश, डॉ लीसा सिन्हा, राजकीय डिग्री महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ उदय नारायण घोष, शिक्षकेत्तर कर्मी रवीश कुमार सिंह, सुशील कुमार, कृष्ण कुमार गिरी, अरविंद कुमार, कीर्तन कुमार सिंह, गौरी भारती, राजेंद्र मंडल, नरेश साह, बटेश्वर यादव, कृपाल कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह इत्यादि ने अंगवस्त्र देकर नव पदस्थापित प्राचार्य का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel