चकाई. आख़िरकार चकाई मुख्य चौक पर सड़क पर जमा पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य डीएम श्री नवीन के निर्देश पर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह के देखरेख में शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. बीडीओ ने बताया कि जल्द ही ब्लॉक की उत्तर दिशा की ओर पक्की नाला का निर्माण करा कराया जायेगा. चकाई चौक पर सड़क पर जमा पानी की निकासी नाले के जरिये धोबघट नदी की और कराई जायेगी. उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला को देखते हुए जल्द से जल्द पक्का नाला का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि ब्लॉक की जमीन का अतिक्रमण कर जिन लोगों ने भी यहां दुकान, होटल आदि बनाये हैं, उन लोगों को जल्द ही जमीन खाली करने की नोटिस भेजी जायेगी. मालूम हो कि चकाई मुख्य चौक पर जमा पानी और इससे हो रही यात्रियों को परेशानी की खबर प्रभात खबर ने कई बार प्रमुखता से प्रकाशित की थी. प्रकाशित खबर का असर है कि सड़क पर जमा पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य आज से प्रारंभ हुआ. वहीं पानी निकासी होने से जल जमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. खास कर लगभग तीन सप्ताह बाद प्रारंभ हो रहे श्रावणी मेले के दौरान चकाई होकर गुजरने वाले एवं प्रखंड मुख्यालय में ठहरने वाले हजारों कांवरिया यात्रियों को जल जमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा जो लगातार तीन साल से करना पड़ रहा था. वहीं स्थानीय लोगों को भी इस नारकीय स्थिति से छुटकारा मिलेगा. मौके पर सीओ राजकिशोर साह, अमित तिवारी सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है