झाझा. ई-रिक्शा चालक के सदस्यों ने गुरुवार को स्टेशन के समीप ई-रिक्शा बंद करके वसूली पर रोक लगाने की मांग स्थानीय पदाधिकारियों से लेकर जिलास्तर तक के पदाधिकारियों से की. चालकों ने कहा कि एक तरफ हमलोगों की कमाई कम हो रही है. दूसरी ओर नगर क्षेत्र में हमलोगों को दो जगहों पर पार्किंग ली जा रही है. एक तरफ स्टेशन के समीप तो दूसरी ओर सोहजाना मोड़ के समीप हम सभी कहा जाये. वहीं हड़ताल का नेतृत्व कर रहें विकास रावत ने कहा कि दिन प्रतिदिन ई- रिक्शा चालकों की समस्या बढ़ती ही जा रही है. बताया कि मनमानी तरीके से चालकों से पार्किंग का रुपये लेने की शिकायत स्थानीय पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी, बिहार के अन्य उच्च पदाधिकारी को पत्र भेजकर समस्या का समाधान किये जाने की मांग की. लेकिन अबतक समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है .मौके पर जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव ने कहा कि दो दिन पूर्व भी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ की अनुपस्थिति पर बड़ा बाबू को बीडीओ के नाम लिखे गये ज्ञापन को सौंपा गया है. लेकिन किसी भी तरह की कोई पहल इस ओर नहीं की गयी है. उसने बताया कि अब अपनी मांगों को लेकर हमलोग चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग दिन आंदोलन करेंगे. मौके पर दर्जनों ई- रिक्शा चालक संघ सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है