खैरा. सावन मास के दूसरे सोमवारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी रही. सोमवार को सुबह से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करने को शिवभक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने दूध, पुष्प, बिल्व पत्र अर्पित कर भगवान शिव से सुख समृद्धि की कामना की. हर-हर महादेव, बोलबम के नारे एवं शिव जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा. अतिप्रसिद्ध गिद्धेश्वर धाम मंदिर में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं की यहां सुबह से ही भीड़ उमड़ी रही. क्षेत्र के खैरा शिवालय शिव मंदिर, झिकुटिया महादेव मंदिर सहित अन्य शिवलयों में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है