अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर गुरुवार को एक अनियंत्रित बाइक ने राह चलते वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा अलीगंज बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप हुआ. टक्कर से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान धनामा गांव निवासी 65 वर्षीय देबू महतो के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देबू महतो स्टेट बैंक की ओर जा रहे थे. तभी सिकंदरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार व अनियंत्रित बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी और बाइक सवार मौके से फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल वृद्ध को अलीगंज पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में उनके पैर और कमर की हड्डियां टूट गई हैं.स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और वे सड़क पर तेज रफ्तार व अनियंत्रित वाहनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. पीड़ित परिवार के सामने अब इलाज और देखरेख को लेकर संकट खड़ा हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है