झाझा. झाझा-जमुई रेलखंड पर स्थित दादपुर हॉल्ट के समीप डाउन लाइन से रविवार को पुलिस ने बुजुर्ग का शव बरामद किया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की. उन्होंने बताया कि घटना रेलवे क्षेत्र में होने के कारण इसकी सूचना रेल पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पहुंची रेल पुलिस शव को कब्जे में ले कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेजकर छानबीन कर रही है. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पास से कोई कागजात आदि नहीं मिला है, सिर्फ एक की-पैड फोन मिला है. इसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान कराने को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है. खबर भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं किया जा सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है