24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल संरक्षण कानूनों को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल

डॉ एवी बालिगा मेमोरियल ट्रस्ट व दिशा विहार संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बाल संरक्षण समितियों को सशक्त बनाने विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

सरौन. डॉ एवी बालिगा मेमोरियल ट्रस्ट व दिशा विहार संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बाल संरक्षण समितियों को सशक्त बनाने विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य बाल अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व बाल श्रम उन्मूलन जैसे मुद्दों पर सभी हितधारकों को एक मंच पर लाकर समन्वित प्रयास को मजबूती देना था. कार्यशाला का संचालन सीएसीएल कॉर्डिनेटर सुप्रिया पाल ने किया. उन्होंने कार्यशाला की पृष्ठभूमि और सीएसीएल की भूमिका को साझा करते हुए बताया कि कैसे बाल संरक्षण समितियों के माध्यम से ज़मीनी स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है. कार्यक्रम में जेजेबी बोर्ड सदस्य विजय कुमार, दिशा बिहार सचिव अभय कुमार अकेला, पोझा के सरपंच कृष्ण कुमार, विश्वनाथ पांडेय, विकास मित्र विनोद कुमार दास, शिक्षक अमरनाथ गुप्ता, प्रथम संस्था के अमर कुमार, परिवार विकास संस्था के रामबृक्ष महतो, शिक्षक कासिम, स्थानीय चिकित्सक डॉ. सुधांशु कुमार, रंजन कुमार, पूजा रॉय, प्रवीण कुमार, साथ ही बच्चे, युवा, और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम में अभय कुमार अकेला ने क्षेत्र की स्थिति का अवलोकन प्रस्तुत करते हुए बाल संरक्षण प्रणाली की कमियों को रेखांकित किया. वहीं विजय कुमार ने बाल संरक्षण कानूनों, योजनाओं, ढांचे तथा व्यावहारिक चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उसे सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों ने बच्चों के हित में सामूहिक रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई और जिले में इसे एक मॉडल के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel