जमुई. जिला मुख्यालय समेत अनुमंडल और प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों ने गुरुवार को अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के बैनर तले जिलाध्यक्ष कमल किशोर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के तहत सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थलों पर कार्य करते हुए काली पट्टी बांधकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने सरकार से मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की. कर्मचारियों का कहना था कि लंबे समय से उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है, जिसे लेकर अब वे आंदोलन को बाध्य हैं. मौके पर मौजूद संगठन के वरिष्ठ नेता सतीश प्रसाद सिंह ने कहा कि संघर्ष ही अधिकार दिलाता है. हमें प्रखंड स्तर पर भी संगठन को मजबूत करना होगा ताकि हमारी आवाज सरकार तक मजबूती से पहुंचे.” उन्होंने संगठन की एकजुटता की सराहना की और कहा कि कर्मचारियों को अब चरणबद्ध आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा. संघ के सचिव प्रिय रंजन कुमार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार की मनमानी नहीं चलेगी. जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन में उपेंद्र मंडल, प्राण जीवन सिंह, उदित दास समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे. कर्मचारियों ने यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया कि वे अब अपने अधिकारों के लिए पीछे हटने वाले नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है