23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास

सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रिंसिपल की डांट से नाराज थर्ड ईयर के एक छात्र ने गुरुवार की देर रात कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

प्रिंसिपल की डांट से नाराज था छात्र

साथी छात्रों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया भर्ती

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रिंसिपल की डांट से नाराज थर्ड ईयर के एक छात्र ने गुरुवार की देर रात कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जब साथी छात्रों ने देखा तो शोर मचाने लगे. और किसी तरह उसे फंदे से नीचे उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. छात्र की पहचान जहानाबाद जिले के घोसी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के पुत्र प्रिंस राज के रूप में हुई है. छात्र प्रिंस राज ने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशीष कुमार पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और ब्लैक लिस्टेड कर कॉलेज से निकलने की धमकी देने का आरोप लगाया है. प्रिंसिपल के द्वारा बच्चों को टारगेट कर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि हास्टल में कुछ सामानों की तोड़फोड़ हुई थी. उस वक्त लाइट कटी हुई थी, अंधेरा था तो किसी ने तोड़फोड़ करते नहीं देखा था, लेकिन प्रिंसिपल डॉ आशीष कुमार ने 10 छात्रों की लिस्ट तैयार कर तोड़फोड़ का आरोप लगाया. इसके उपरांत अभिभावक को जबरन बुलाने का दबाव बनाया जाने लगा, जिससे मैं तनाव में आ गया और आत्महत्या करने का फैसला किया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और छात्र से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गयी. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत छात्र की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है.

कुछ त्रुटि की वजह से हास्टल में लाइट नहीं रहने के कारण सभी बच्चे हंगामा करने लगे और कुर्सी टेबल सहित कॉलेज के अन्य सामाम को तोड़फोड़ दिया था. इस कारण कुछ छात्रों से प्रिंसिपल पूछताछ कर रहे थे और अभिभावक को बुलाने की बात कही थी. इस बात से नाराज होकर प्रिंस राज ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है.

डॉ गोपाल कुमार, इंजीनियरिंग कॉलेज

मेरे ऊपर छात्रों द्वारा लगाये जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. बारिश की वजह से 16 जुलाई को कुछ देर के लिए लाइन कट गयी थी. इसी दौरान कुछ छात्र हंगामा करते हुए कॉलेज के सामानों की तोड़फोड़ करने लगे थे, जिसमें प्रिंस राज भी शामिल था, जिसका वीडियो मेरे पास मौजूद है. उक्त सभी छात्रों को अपने अभिभावकों को बुलाने के लिए कहा गया था.

डॉ आशीष कुमार, प्रिंसिपल, इंजीनियरिंग कॉलेजB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel