27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थापना के प्रधान सहायक पर बीईओ ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, वरीय पदाधिकारी से लगायी न्याय की गुहार

शिक्षा विभाग कार्यालय के कर्मी के द्वारा एक बीईओ के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. इसे लेकर लक्ष्मीपुर बीईओ ने शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी.

जमुई. शिक्षा विभाग कार्यालय के कर्मी के द्वारा एक बीईओ के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. इसे लेकर लक्ष्मीपुर बीईओ ने शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी. अपने पत्र में लक्ष्मीपुर बीईओ राजेश कुमार ने बताया है कि बीते 22 जुलाई 2025 को वाहन इकरारनामा के लिए मैं शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय पहुंचकर प्रधान सहायक संदीप कुमार से संपर्क किया था. इस दौरान मैंने उन्हें अपना परिचय दिया, लेकिन करीब दस मिनट तक उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी. जब पुनः मैंने उनसे कहा कि मैं लक्ष्मीपुर बीईओ हूं और गाड़ी के इकरारनामा हेतु आपसे जानकारी लेने आया हूं. तब इसपर प्रधान सहायक संदीप कुमार मुझ पर झल्ला गये और उनके द्वारा कहा गया कि अभी कुछ नहीं होगा, जाओ एक महीने बाद आना. बीईओ ने कहा कि प्रधान सहायक के इस व्यवहार से मैं असहज और अपमानजनक महसूस कर रहा हूं. स्थापना डीपीओ से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो, इसके लिए जांच कर आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की जाये. बताते चलें कि बीईओ के इस पत्र से जिला शिक्षा कार्यालय की पोल खुल गयी है. शिक्षा विभाग के कार्यालय में कर्मचारी जब शिक्षा विभाग के अधिकारी की ही बात नहीं सुनते हैं तो शिक्षकों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा यह आसानी से समझा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel