झाझा. दर्जनों गांवों के सैकड़ो लोगों को शहर से जोड़ने वाले जर्जर बरमसिया पुल के समानांतर एक विकल्प मार्ग का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए ह्यूम पाइप लगातार गिराया जा रहा है. इसका काम भी एक-दो दिन में शुरू हो जायेगा. जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार ने बताया कि गुरुवार को पुल विभाग के एक्सपर्ट झाझा आएंगे. उसके साथ हमलोगों की बैठक होगी व विचार विमर्श होगा. उसके बाद कैसे मार्ग का निर्माण किया जायेगा, उसकी तैयारी की जायेगी. फिलहाल हमलोग ह्यूम पाइप लगातार गिरा रहे हैं. जिनके सहयोग से विकल्प मार्ग का निर्माण किया जायेगा. अभियंता ने बताया कि फिलहाल बरसात का मौसम चल रहा है. नये पुल का निर्माण मुश्किल है. लेकिन जैसे ही बरसात समाप्ति की ओर रहेगी. नये पुल का निर्माण किया जायेगा. तब तक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि बरमसिया पुल एक अहम पुल है. प्रत्येक दिन हजारों लोगों का आवागमन होता था. पुल पर दरार आ जाने के कारण पुल के दोनों साइड दीवार खड़ी कर दी गयी है. लेकिन सामान्य आवागमन करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. बताते चलें बरमसिया पुल में दरार आ गयी है तथा उसके पाया भी जर्जर अवस्था में है. उक्त पुल से प्रत्येक दिन सैकड़ो छात्र-छात्राएं अपने शिक्षा ग्रहण करने के लिए शहर आते हैं. छात्र-छात्राओं के अलावा रोजगार से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं भी उसे पुल से संबंधित है. यही कारण है कि पुल पर दीवार लग जाने के कारण एकाएक कई तरह की सेवाएं ठप हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है