जमुई. शहर में बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर इंडियन इंकलाब पार्टी ने रोष व्यक्त किया है. इसे लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष शंभू कुमार ने गुरुवार को प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इन दिनों शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना बढ़ गयी है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि पार्टी के उपाध्यक्ष की बाइक सोमवार की शाम शहर स्थित भी मॉल के समीप से चोरी हो गयी. इसकी लिखित सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गयी साथ ही चोर के बाइक चुराने की सारी घटना स्थानीय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसका वीडियो फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. इसके बावजूद अब तक उक्त बाइक चोर तक पहुंचने में पुलिस नाकाम है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से आम नागरिकों में भय का माहौल कायम है. जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने पुलिस प्रशासन से अभिलंब बरामदगी कराने तथा शहर पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है. बताते चलें कि दो दिन पूर्व भी शहर के अजंता आर्ट प्रेस के समीप से भी एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई है. पीड़ित व्यक्ति कल्याणपुर मोहल्ला निवासी गोरेलाल राम द्वारा सदर थाना में भी आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है