चकाई. प्रखंड क्षेत्र के चरका गांव निवासी 60वर्षीय भाकपा माले नेता जय प्रकाश दास का निधन बीते बुधवार देर रात को रांची स्थित रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन पर माले नेता मनोज कुमार पांडेय, झामुमो नेता पृथ्वीराज हैंब्रम, कालू मरांडी, दुलमपुर पंचायत के मुखिया दिनेश यादव, अरसद आजाद, लालू कुमार ललन, मंटू यादव, मो सलीम अंसारी, बासुदेव हांसदा, राजकिशोर किस्कू इत्यादि नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया. लोगो ने कहा कि जय प्रकाश दास बहुत ही सुलझे हुये व्यक्ति थे. वे हर हमेंसा लोगो के सुख-दुख में खडा़ रहते थे. उनके युं चले जाना चकाई के लिये बहुत बडी़ छती है. उनका पार्थिक शरीर गुरुवार सुबह उनके आवास चरका लाया गया जिसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है