जमुई. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, जमुई सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया. यह महोत्सव शहरवासियों की उपस्थिति में बड़े ही भव्य और आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर सेवाकेंद्र से जुड़ी बहनों ने ””””रक्षाबंधन”””” पर्व के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सच्चा रक्षाबंधन आत्मा व परमात्मा के पवित्र प्रेम के बंधन में बंधने का प्रतीक है. यदि हम अपने जीवन को स्नेह, प्रेम और पवित्रता के धागों से जोड़ लें तो जीवन में हर कदम पर परमात्मा की मदद का अनुभव होगा. इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भावपूर्ण वातावरण में आध्यात्मिक राखी का अनुभव किया और जीवन को सात्विक और शांतिपूर्ण बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के अंत में विश्वशांति व समाज में सुख-शांति की स्थापना हेतु दुआएं भी की गईं. इस आयोजन ने रक्षाबंधन को एक नए दृष्टिकोण से देखने की प्रेरणा दी और आत्मिक शक्ति के महत्व को रेखांकित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है