चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत चिहरा थाना में पदस्थापित सैप जवान अनिल कुमार बुधवार को सेवानिवृत हो गये. थाना परिसर में समारोह आयोजित कर पुलिसकर्मियों ने उन्हें विदाई दी. मौके पर अनिल कुमार ने कहा कि उन्होंने 24 वर्ष तक सेना में अपनी सेवाएं दी. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि चिहरा थाना में मुझे जो प्यार और सम्मान मिला उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर अवर निरीक्षक विद्यारंजन कुमार, रामेश्वर पासवान, जयकृष्ण प्रसाद, एसटीएफ सुधीर कुमार, सैप जवान प्रमोद प्रसाद, विद्यानंदन सिंह, गौतम कुमार, रितेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है