झाझा. प्रखंड क्षेत्र के नरगंजो, पिपरा आदि गांव में मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना के तहत पोल नहीं गाड़े जाने से किसान आक्रोशित हैं. इसे लेकर कृषकों ने पोल के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया. कृषकों ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंधी योजना के अंतर्गत किसानों को खेतों तक बिजली आपूर्ति हेतु कई माह पूर्व बिजली पोल तो गिरा दिया गया. लेकिन आज तक उन्हें गाड़ने का कार्य शुरू नहीं किया गया है. इस कारण नारगंजो, पिपरा, करमा समेत दर्जनों गांवों में कृषि कार्य नहीं हो पा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता व सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक कुसुम यादव ने सहायक विद्युत अभियंता, परियोजना शाखा जमुई को एक पत्र प्रेषित कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि किसानों ने इस समस्या को गुरुप्पा परमेश्वर प्रोजेक्ट के प्रबंधक को भी कई बार बताया लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है. छात्र नेता ने कहा कि नारगंजो और आसपास के गांव पूरी तरह कृषि पर आधारित हैं और बिजली जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित रहना इन किसानों के लिए बेहद कष्टदायक है. अगर समय रहते पोल गाड़ कर बिजली आपूर्ति शुरू की जाती है, तो किसानों की कृषि आय में बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने विभाग से आग्रह किया है कि नारगंजो, पिपरा, करमा जैसे गांवों में शीघ्र बिजली पोल गाड़े जाएं, ताकि योजना का वास्तविक लाभ किसानों तक पहुंच सके. मौके पर मौजूद किसान मनोज कुमार यादव, रोवर्ड टुडू, टाइगर टुडू, शनिचर पुजार, दिनेश यादव, चुनका बास्की, सुनील कुमार, चिंटू कुमार आदि ने कहा कि ससमय यदि कार्य नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. सहायक विद्युत अभियंता विनोद नागर ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी और किसानों की मांगो के अनुरूप कार्य किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है