चकाई. पिछले एक सप्ताह से बारिश नही होने से जहां किसानों के धान रोपनी का कार्य बाधित हुआ है. वहीं खेतों में लगे बिचड़े पानी के अभाव में सूखने तथा मुरझाने लगे हैं. इस बारे में खास चकाई निवासी सह किसान शिव नंदन तिवारी ने बताया कि पूर्व में यहां काफी बारिश हुई. मगर पिछले एक सप्ताह से बारिश नही होने से खेत सुख गया है जिस कारण जहां खेत में लगा बिचड़ा मर रहा है. वहीं पानी के अभाव में धान रोपनी बंद हो गया है. उन्होंने बताया कि चकाई पहाड़ी क्षेत्र है जिस कारण खेतों में जमा बारिश का पानी जल्द सुख जाता है. चकाई में जब तक लगातार बारिश नही होती है तब तक धान का रोपा सही तरह से नही हो पाता है. वहीं उन्होंने बताया कि यहां के किसान लगभग 10 प्रतिशत धान की रोपनी आहर, पोखर एवं नदी से पानी निकाल कर अब तक कर चुके हैं मगर पानी के अभाव में जहां धान की रोपाई बंद है वहीं रोपा हुआ धान खेत पानी के अभाव में सुख रहा है. अगर कुछ दिन और बारिश नही होती है तो इस साल भी खरीफ फसल प्रभावित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है