चंद्रमंडीह. चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत वायरलेस मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर बस की चपेट में आ जाने से सड़क पार कर रहे पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की पहचान चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत लगमा कचहरी गांव निवासी गोविंद तूरी व उनके पुत्र पप्पू तूरी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पिता व पुत्र किसी कार्य से चकाई बाजार जा रहे थे. तभी वायरलेस मोड़ के समीप सड़क पार करने के दौरान दोनों एक बस की चपेट में आ गए. बस देवघर से रांची जा रही थी. दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी डायल 112 टीम को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों को इलाज के लिए चकाई रेफरल में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. इधर, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस को कब्जे में लेकर पुलिस के सुपूर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है