जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद की रंजिश में चचेरे भाई ने दो बहनों को पीट कर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल दोनों बहनों को सदर अस्पताल लाया. घायल रामपुर गांव निवासी गीत माला देवी व उनकी बहन सुषमा देवी ने बताया कि हम लोग अपने पिताजी के घर में रह रहे हैं. मेरे पिताजी की जमीन और खेत के हड़पने की नीयत से मेरा चचेरा भाई बिरजू यादव कृष्ण देव यादव अक्सर गाली-गलौज करते हैं. शुक्रवार को जब हम लोग अपने घर में थे, तभी कृष्ण देव यादव बिरजू यादव रूबी देवी ललिता देवी आयी और गाली-गलौज करते हुए घर से भगाने लगा. विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी-डंडा से मारपीट की. घायल दोनों बहनों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है