झाझा. प्रखंड क्षेत्र के जामुखेरेईया गांव निवासी रूपेश कुमार ने मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि मेरी निजी जमीन पर गांव के ही बंगाली यादव, मिश्री यादव अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर सड़क बना रहा था. हमलोगों ने इसे लेकर आपत्ति जताया तभी मारपीट की. इस दौरान मेरी चाची अनिता देवी के गला से सोने का चैन व कान की बाली भी छीन लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है