जमुई. बरहट थाना क्षेत्र के दोबटिया गांव में बुधवार को पटवन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्षों के लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. ग्रामीणों के अनुसार विवाद की शुरुआत दो दिन पहले हुई थी. बीते सोमवार को नागेश्वर पंडित कैनाल का पानी बांधकर अपने खेतों की पटवन कर रहे थे. इस दौरान गांव के रंजन पंडित वहां पहुंचे और पानी का रुख अपनी ओर मोड़ लिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गयी. बीते मंगलवार को इस मामले में पंचायत स्तर पर मुखिया और ग्रामीणों की मौजूदगी में समझौता हो गया था. बावजूद इसके बुधवार को दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए और मारपीट हो गई. इस घटना में एक पक्ष के रंजन यादव और दूसरे पक्ष से नागेश्वर यादव की पत्नी घायल हो गईं. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बरहट थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है