जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदनीपुर गांव में बकरी हांकने को लेकर मंगलवार को मारपीट में मां-पुत्री घायल हो गयी. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में मेदनीपुर गांव निवासी शकंतला देवी व उनकी पुत्री गौरी देवी है. शकुंतला देवी ने बताया कि मेरे पड़ोसी नंदकिशोर शर्मा का बकरी मेरे घर में घुस गयी थी. उसे हांकने पर नंदकिशोर शर्मा और उनकी पत्नी रेखा देवी, पुत्री गुड़िया देवी और अनिशा कुमारी गाली-गलौज करने लगी. विरोध करने पर पर उक्त लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडा से मारपीट कर मुझे और मेरी पुत्री को घायल कर दिया. घायल ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है