28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में मारपीट, महिला सहित सात घायल

चरका पत्थर थाना क्षेत्र के टहकार गांव में सोमवार रात्रि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. तलवार और हंसुली सहित लाठी डंडे से हुए मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष से महिला सहित कुल सात लोग घायल हो गये.

सोनो. चरका पत्थर थाना क्षेत्र के टहकार गांव में सोमवार रात्रि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. तलवार और हंसुली सहित लाठी डंडे से हुए मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष से महिला सहित कुल सात लोग घायल हो गये. एक पक्ष से विकास यादव (50), फलत यादव (45), निभा कुमारी (14) और गीता देवी घायल हुए जबकि दूसरे पक्ष से नागेश्वर यादव (65), सुरेश यादव (38) और चौरासी देवी (60) घायल हुए. सभी घायलों को देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारपीट की इस घटना के पीछे 5 बीघा जमीन को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है. दरअसल टहकार निवासी लौंगी यादव और नागेश्वर यादव के बीच पिछले एक सप्ताह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार रात यह विवाद बढ़ते बढ़ते हिंसक हो गया. चरकापत्थर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel