27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आनंदी मोदी को पहले भी मिली थी जान से मारने की धमकी, आठ पर एफआइआर

थाना क्षेत्र के गंगटी विशनपुर गांव में आनंदी मोदी की हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

खैरा. थाना क्षेत्र के गंगटी विशनपुर गांव में आनंदी मोदी की हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. मृतक के पुत्र जयदेव मोदी के बयान पर पुलिस ने गांव के ही आठ लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. सभी आरोपितों पर जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस के समक्ष दिये बयान में जयदेव मोदी ने बताया कि वह और उनके बड़े भाई पंकज मोदी बाहर रहकर नौकरी करते हैं, जबकि उनके पिता आनंदी मोदी गांव में अकेले रहते थे. पिछले कुछ वर्षों से उनका गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जयदेव ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद था, वह उनके घर के पास की परती जमीन है. 28 जुलाई को इस जमीन की मापी हुई थी. उसी दिन कुछ आरोपितों ने उनके पिता को रास्ता बंद करने की धमकी दी थी और जान से मारने की चेतावनी भी दी थी.

29 जुलाई को हुई थी गोली मारकर हत्या

29 जुलाई को जयदेव को उनके बड़े भाई पंकज ने सूचना दी कि आनंदी मोदी का फोन नहीं लग रहा है. शाम होते-होते पता चला कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जयदेव ने पुलिस को बताया है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि गांव के ही भरत मोदी, त्रिपुरारी मोदी, गौरीशंकर मोदी, रोहित मोदी, श्रवण मोदी, मुन्ना मोदी, मनोहर मोदी और पप्पू मोदी ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है. खैरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि जयदेव मोदी के लिखित आवेदन पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel