24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जबरन शादी कराये जाने के मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत छेदलाही गांव में एक महिला के घर आये युवक की जबरन उसी महिला से शादी कराने के मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

जमुई . थाना क्षेत्र की पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत पढ़नेवाले छेदलाही गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार को एक विवाहित युवक व महिला को पकड़कर दोनों को एक दूसरे को प्रेमी बताकर मंदिर में उसकी जबरन शादी करवा दी थी. जिसका वीडियो बड़ी तेजी से जिले भर में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उक्त मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. छेदलाही गांव निवासी रोहित तांती की पत्नी व पीड़िता मालती देवी ने ग्रामीणों द्वारा जबरदस्ती शादी कराने के मामले को लेकर छह लोगों पर थाना में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस से आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगायी है. मालती देवी ने पुलिस को दिये लिखित आवेदन में कहा है कि छेदलाही गांव निवासी जोगिंदर तांती, अजीत तांती, मंजीत तांती, गुड्डू कुमार, विनोद तांती एवं बबलू यादव ने जबरन मेरी शादी मेरे घर आये बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव निवासी राहुल शर्मा के साथ छेदलाही मंदिर में करवा दी. इस दौरान इन लोगों ने मेरे साथ और मेरे छोटे छोटे मासूम बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट भी की थी. पीड़िता ने पुलिस के समक्ष कहा कि मेरे पति दिल्ली में रह कर मजदूरी करते हैं. उनकी दोस्ती राहुल शर्मा से थी जो कभी कभार मेरे घर आया जाया करता था. लेकिन उपरोक्त सभी लोगों ने जबरन मेरे और राहुल के बीच प्रेम प्रसंग होने की झूठी अफवाह गांव भर में फैला दी और इन लोगों ने गुरुवार को राहुल शर्मा को फोन कर मेरे घर बुलाया व गांव वासियों की भीड़ जुटा कर मारपीट करते हुए जबरन हम दोनों की शादी मंदिर में ले जाकर करवा दी. इस घटना से मैं और मेरे पति व मेरे छोटे छोटे बच्चे काफी डरे सहमे हुए हैं. बताते चलें कि उक्त मामले को ले गुरुवार की दोपहर राहुल शर्मा की पत्नी ने भी समाहरणालय पहुंच एसपी से अपने चचेरे ससुर, देवर एवं उपरोक्त सभी नामजद आरोपितों की शिकायत की थी. इसके बाद बरहट व गिद्धौर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

कहते हैं थानाध्यक्ष

मामले को ले थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा है कि पीड़िता मालती देवी के लिखित शिकायती आवेदन में नामजद बनाये गये सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा सभी आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel