झाझा. थाना क्षेत्र के सहिया गांव में शुक्रवार को अपनी पांच वर्षीया पुत्री के साथ रह रही भिखारी यादव की पत्नी सीमा देवी की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत मामले में मृतका के मायके वालों ने थाना में ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में मृतका की मां बेलहर थानाक्षेत्र के कुल्टी गांव की रहने चमेली देवी ने बताया कि मेरी बेटी के साथ उसका पति, भैंसुर व गौतनी प्रताड़ित करते रहता था. जिससे तंग आकर मेरी बेटी आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुट चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है