26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कार्पियो के धक्के से युवक की मौत मामले में चालक पर प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड क्षेत्र के गढ़वा-कटौना गांव में सोमवार देर शाम स्कार्पियो की ठोकर से हुई राम सिंह की मौत के मामले में परिजनों ने वाहन चालक पर जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए मलयपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बरहट. प्रखंड क्षेत्र के गढ़वा-कटौना गांव में सोमवार देर शाम स्कार्पियो की ठोकर से हुई राम सिंह की मौत के मामले में परिजनों ने वाहन चालक पर जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए मलयपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक के चाचा शशिभूषण सिंह ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि स्कार्पियो चालक ने जानबूझकर और लापरवाहीपूर्वक उनके भतीजे को ठोकर मारी, इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि साथ में बाइक पर सवार शिशुपाल तिवारी गंभीर रूप से घायल होकर इलाजरत है. उन्होंने घटना को हत्या की साजिश बताते हुए न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की इस घटना के विरोध में मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने गढ़वा-कटौना गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) को घंटों जाम कर दिया था. जाम के कारण दोनों ओर यातायात भी प्रभावित रहा था. मौके पर पहुंचे मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने परिजनों से वार्ता कर न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद परिजनों ने जाम हटाया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है. मामले में पुलिस उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel