झाझा. झाझा-जमुई मुख्य सड़क के एकडारा चौक स्थित एक चिकन दुकान में बुधवार की सुबह अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण आग लग गयी. आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पुलिस को कॉल करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आसपास के दुकानदार और राहगीर अपनी-अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. दुकान के अंदर आग इतनी तेजी से फैली कि वहां रखे चिकन काटने की मशीन, इलेक्ट्रिक वायरिंग व अन्य सामान जलकर राख हो गये. दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि घटना के समय दुकान में लगभग 70 किलो जीवित मुर्गा थे. आग की चपेट में आकर मर गये. आग पर काबू पाने में लोगों को करीब आधे घंटे का समय लगा. स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. दुकानदार ने बताया इस हादसे में लगभग दो लाख रुपये से अधिक मुल्य के संपत्ति का नुकसान हुआ है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है