जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 कल्याणपुर मोहल्ला स्थित एक घर में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गये. पीड़ित कल्याणपुर मोहल्ला निवासी ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया की शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गयी. घर में रखा कपड़ा, बिस्तर, आनाज, नकदी सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है