गिद्धौर. गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग पर महुलीगढ़ के समीप स्वच्छ पर्यावरण अनुकूल ईंधन को बढ़ावा देने की दिशा में इंडियन ऑयल कॉरपेरिशन द्वारा जिला का पहला सीएनजी फ्यूल स्टेशन का शुभारंभ बीते शनिवार को किया गया है. बताते चलें कि इस सिएनजी फ्यूल स्टेशन का विधिवत उद्घाटन कई प्रबुद्धजनों व गणमान्यों की उपस्थिति में आईओसीएल के पदाधिकारियों के देखरेख में राज फ्यूल स्टेशन पर किया गया है. वहीं सीएनजी सेवा के शुभारंभ को लेकर राज फ्यूल स्टेशन के संचालक कुमार पुष्पराज सिंह ने बताया कि सीएनजी ईंधन के रूप में न केवल पर्यावरण के लिए सुरिक्षित है, बल्कि यह पारंपरिक ईंधन की तुलना में काफी किफायती है. इसके उपयोग से वायु प्रदुषण में जहां एक तरफ कमी आएगी वहीं लोगों को पेट्रोल डीजल के बढ़ते खर्च में भी राहत आयेगी. सीएनजी आधारित वाहनों में पेट्रोल, डीजल के मुकाबले दोगुना माईलेज प्राप्त होगा. उन्होने आगे बताया कि सीएनजी की आपूर्ति चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी, अब जिले वासियों को सीएनजी सेवा के लिए दूरदराज के शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा. इस मौके पर कार्यक्रम में आईओसीएल के पदाधिकारी सहायक प्रबंधक मुकेश कुमार के अलावे कई गणमान्य मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है