झाझा. थाना क्षेत्र के रजला कला पंचायत के बेलाटांड़ गांव में शुक्रवार की सुबह सड़क पर मवेशी बंधे रहने के विवाद पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. एक पक्ष से उर्मिला देवी, उसका पुत्र कुंदन कुमार, पुत्री नेहा कुमारी तो दूसरे पक्ष से रूपमणि देवी और उसकी पुत्री गायत्री देवी घायल हो गई. सभी घायलों को परिजन के सहयोग से इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहा उपस्थित चिकित्सक ने सभी घायल का इलाज किया. एक पक्ष के घायल कुंदन ने बताया कि मैं अपनी मां के सहयोग से अपना खेत जोत रहा था. इसी दौरान मेरी बहन खेत आ रही थी. गली में बंधे गाय की पूंछ से मेरी बहन को लग गया. जिसे हटाने की बात मेरी बहन ने दूसरे पक्ष के लोगों से कहीं. तभी राजेंद्र यादव व उनके घर के अन्य 10-12 लोग मेरी बहन से झगड़ा करने लगा. जब मैं औऱ मेरी मां पहुंची तो उक्त सभी लोगों ने लाठी, डंडा, ईट, टांगी से मारपीट करने लगा. दूसरे पक्ष से घायल रूपमणि ने पहले पक्ष पर मवेशी हटाने की बात को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया. दोनों पक्षों ने थाना में सूचना देने की बात बताया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिला है पुलिस छानबीन कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है