सिकंदरा. एनएच 333ए सिकंदरा जमुई मुख्य पर सिकंदरा पुरानी चौक से आगे तीन पुलिया सरसा मोड़ के समीप मंगलवार की संध्या बस के धक्के से टोटो पर सवार पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को जमुई रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, ई रिक्शा सवार सभी लोग सत्संग में शामिल होने शेखपुरा से सरसा गांव जा रहे थे. सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग स्थित सरसा मोड़ के समीप पीछे से आ रही बस ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. घायलों की पहचान शेखपुरा जिले के कुंडा गांव निवासी 40 वर्षीय सुभाष यादव पिता बनारसी यादव, 55 वर्षीय सीता देवी पति काशी चौधरी, 50 वर्षीय सोनमा देवी पति स्व. महेंद्र यादव, 50 वर्षीय सुमा देवी पति योगेंद्र यादव व 50 वर्षीय आरती देवी पति स्व. सिद्धेश्वर यादव के रूप में हुई है.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है